Tuesday, February 4, 2025
HomeBreaking Newsकोरोना काल में महंगे पान मसाले और गुटखे की करता था ब्लैकमेलिंग,लाखो...

कोरोना काल में महंगे पान मसाले और गुटखे की करता था ब्लैकमेलिंग,लाखो रूपये सहित चांदी के सिक्को पर किया हाथ साफ.. पुलिस के हत्थे चढ़ा.!

श्योपुर केशव नगर में 11-12 जनवरी की रात को प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश बंसल ग्रामीण किराना वाला के घर से अज्ञात चोर ने 18 लाख रुपए नकदी ओर डेढ़ किलो चांदी के सिक्के चुराए थे जिसका कोतवाली पुलिस ने 20 दिन के भीतर पर्दाफाश कर दिया। एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया की आरोपी द्वारा चोरी किए गए लाखो रुपए ओर चांदी के आभूषण जप्त कर लिए है। आरोपी की पहचान मेन बाजार के ब्राह्मण पाडा में रहने वाले चमन चैरसिया के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने कोटा राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया की वारदात के समय किराना व्यापारी दिनेश और पवन बंसल दोनों भाई वृंदावन भंडारे में गए हुए थे, दुकान पर भतीजे को छोड़ गए थे दो से तीन दिन की लाखों रुपए की दुकानदारी के रुपए घर में एक केबिन में रखे हुए थे तीन से चार दिन की दुकानदारी के रुपए 14 लाख रुपए केबिन में रखे थे तभी 3 दिन बाद दुकान बंद कर और पैसे इस केबिन में एकत्रित कर भतीजा भी रात को वृंदावन भंडारे में निकल गया, भतीजे नीरज ने जल्दबाजी में मकान में ताला भी नहीं लगाया और वह कार में सवार होकर निकल गया। जब व्यापारी का पूरा परिवार वापस लौटा तो अंदर घुसते ही एक कमरे की कुंडी टूटी हुई थी जब व्यापारी ने उस कमरे में घुस के देखा तो केबिन में रखे हुए लाखों रुपए वहां से गायब मिले और कुछ चांदी के सिक्के भी गायब मिले। इसके बाद व्यापारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर आसपास छानबीन करी एवं घरों के आसपास भी पूछताछ करी लेकिन पुलिस को कोई सबूत हाथ नहीं लगा क्योंकि जो लाखों रुपए की चोरी करके ले गया वह व्यापारी के घर से सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी खोलकर ले गया था ।

पुलिस ने शहर की अधिकतर जगहों के सीसीटीवी खंगाले। सिलसिलेवार चोर को तलाशते हुए पुलिस ने 20 दिन तक पाली रोड स्थित सात निमड़ी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देर रात को एक व्यक्ति निकलता हुआ दिखा जिसके और सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए तो वह कभी बस स्टैंड पर घूमता नजर आया तो कभी कब्रिस्तान में, जिस पर पुलिस ने सख्ती से नजर रखी और फिर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आसपास के लोगों को सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान करने के लिए बुलाया, जैसे ही पुलिस को हल्का सुराग लगा तत्काल पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी के घर पूछताछ की तो पता चला की चोर अपनी मां का इलाज कराने जयपुर गया है, लेकिन पुलिस ने दूसरी जगह पता किया तो आरोपी की जानकारी कोटा राजस्थान में होना पाई गई। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस ने एक टीम कोटा राजस्थान भेजी तो दूसरी टीम साइवर सेल में एक्टिव की। जिससे आरोपी की लोकेशन कोटा में ही पाई गई और पुलिस ने जब उसके निवास पर छापा मारा तो वह आरोपी तीन मंजिला छत से कूद कर भाग खड़ा हुआ, काफी देर पीछा करने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस ने कोटा में ही आरोपी से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल किया और चोरी किया समान जिसमें सोने के जेवर नगद रुपए और चांदी के सिक्के श्योपुर के घर पर ही रखा होना बताया । 11 12 जनवरी की रात को नगर के प्रतिस्ठिति व्यापारी दिनेष बंसल के घर से हुई 19 लाख रूप्ए की चोरी का पुलिस ने 20 दिन के भीतर ही पर्दाफाष कर दिया; एसपी वीरेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर की पहचान चमन चैरसिया निवासी ब्राहम्ण पाडा ष्योपुर के रूप मंे हुई है; आरोपी ने चोरी गए रूप्यो से अपने ष्षोक पूरे कर किए है दिल्ली में जाकर महंगे होटल और ब्रांडेड कपडों के अलावा अपनी मां की आंखों का इलाज भी कराया है; आरोपी ने चोरी किये पैसे से ही सोने के जेवर बनवा लिए थे । पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी किया हुआ माल जप्त किया है साथ में ही कोटा राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर लाए है। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात करते समय कोई भी मोबाइल का प्रयोग नहीं किया था । जिससे पुलिस मोबाइल ट्रेस भी नहीं कर पा रही थी । आरोपी ने बताया की चोर ने पहले ही इस घर में चोरी करने का इरादा बना रखा था। कोतवाली थाने की पुलिस ने दो टीम बनाई और दोनों टीम अलग अलग क्षेत्र में बट गई एक टीम सीसीटीवी कैमरे तलाश रही थी तो दूसरी टीम चोरी हुए उस एरिया में से मोबाइल ट्रेस कर रही थी एवं इस तरीके से चोरी करने वाले आरोपियों को भी चिन्हित कर तलाश कर रही थी, लगातार पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी लोकेशन तलाश रही थी तभी पुलिस को चैरसिया की लोकेशन कोटा मिली लेकिन उसने अपने परिवार के लोगों को जयपुर होना बताया जिससे पुलिस ने चैरसिया से पूछताछ की तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई आगे बढाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसपी जैन ने बताया की आरोपी ने चोरी किये गए रुपयों से अपनी माँ की आँखों का इलाज जयपुर में कराया था साथ ही दिल्ली में जाकर आरोपी द्वारा महंगे होटल ओर शॉपिंग के साथ अय्याशी में पैसे खर्च कर दिए आरोपी से 8 लाख 50 हजार का मशरुका बरामद 3 लाख 86 हजार नगद, 4 लाख कीमत के सोने के जेवर, 40 हजार का मोबाइल, 25 हजार के चांदी के सिक्के बरामद किये । पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात करते समय कोई भी मोबाइल का प्रयोग नहीं किया था । जिससे पुलिस मोबाइल ट्रेस भी नहीं कर पा रही थी । जब आरोपी से पूछा गया की किस कारण से चोरी की या पहले से ही इस व्यापारी के घर चोरी करने का इरादा बना रखा था या फिर यह व्यापारी टारगेट पर था तो आरोपी ने यह कबूल किया कि कोरोना काल में इस व्यापारी द्वारा ब्लैक में पान मसाले बेचे गए एवं जनता से खूब लूटपाट की , जिसके कारण ही यह व्यापारी के घर चोरी करने का इरादा बना रखा था और बड़ी चोरी ।चोरी के आरोपी के साथ-साथ उसके बड़े भाई अंकुश चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है क्योंकि चोरी की वारदात पुलिस से छुपाने और आरोपी भाई का सहयोग करने के चलते हैं पुलिस ने बड़े भाई को भी आरोपी बनाया है , पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों सगे भाई हैं ।वीओ — कोतवाली थाने की पुलिस ने दो टीम बनाई और दोनों टीम अलग.अलग क्षेत्र में बट गईए एक टीम सीसीटीवी कैमरे तलाश रही थी तो दूसरी टीम चोरी हुए उस एरिया में से मोबाइल ट्रेस कर रही थी एवं इस तरीके से चोरी करने वाले आरोपियों को भी चिन्हित कर तलाश कर रही थी, लगातार पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी लोकेशन तलाश रही थी तभी पुलिस को चैरसिया की लोकेशन कोटा मिली लेकिन उसने अपने परिवार के लोगों को जयपुर होना बताया जिससे पुलिस ने चैरसिया से तसल्ली से तापतिष की तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई आगे बढाते हुए उसे गिरफ्तार किया ।

बाइट — वीरेंद्र जेन एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k