इंदौर : कांग्रेस नेता के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाईचंदन नगर स्थित निवास पर ईडी की टीम कर रही है कार्रवाईइंदौर के साथ मुंबई के ईडी अधिकारी कार्रवाई में शामिल होने मिल।रही है जानकारीसीआरपी के जवानों को साथ कार्रवाई करने पहुंची ईडी की टीमदोपहर साढ़े 12 बजे से कांग्रेस नेता के निवास पर मौजूद है ईडी के अधिकारीकांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर पर कार्रवाई जारी
ईडी विभाग के द्वारा शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ कार्रवाई की है , वहीं इस कार्रवाई को उनके घर और अन्य ठिकानों पर अंजाम दिया जा रहा है फिलहाल इस दौरान विभिन्न तरह के दस्तावेज और अलग-अलग तरह की जानकारी जुटाई जा रही है।
ईडी विभाग को पिछले काफी दिनों से इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ विभिन्न तरह की शिकायतें मिल रही थी इसी के चलते अल सुबह से उनके इंदौर स्थित घर व अन्य ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, फिलहाल इस दौरान तकरीबन एक दर्जन से अधिक अधिकारी कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के चंदन नगर स्थित घर पर पहुंचे और पूरे ही मामले में जांच शुरू की इस दौरान ईडी विभाग के अधिकारियों के साथ सीआरपी के जवान भी थे तो वहीं अधिकारियों ने कांग्रेस नेता के घर में पहुंचकर पूरे परिवार को एक साथ बिठाकर पूरे घर की सर्चिंग की और विभिन्न तरह के दस्तावेज भी इस दौरान जांच पड़ताल के लिए जप्त किए हैं वही जब कार्रवाई लंबी चली तो अधिकारियों के लिए कांग्रेस नेता के द्वारा फलों के ज्यूस की भी व्यवस्था की गई , जिसे एक कर्मचारी ले जाते हुए नजर आ रहा है, वही पूरी ही कार्रवाई को मुंबई विभाग के अधिकारियों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है , बता दे कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के गोवा सहित जगह पर कसीनो की भी बात सामने आ रही है साथ ही इंदौर में उनके कई पेट्रोल पंप और रियल स्टेट के कारोबार भी है फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक ईडी के द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कार्रवाई काफी लंबी चलने की उम्मीद है।