–
अशोकनगर जिले में करवाया थाने के अंदर घुसकर कुछ लोगों ने एक आरक्षक के साथ डंडे से मारपीट की और शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए सिपाही के साथ जमकर गाली गलौच की। इस पूरी घटना का जिसका वीडियो भी सामने आया है।जिसमें एक व्यक्ति पुलिस को नेतागिरी का रौब दिखाते हुए खुद को ओबीसी का जिला अध्यक्ष बता रहा था। दरअसल कदवाया में पेट्रोल पंप के पास बस और गाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।पुरा मामला इसी घटना से जुडा बताया गया हैं।कदवाया थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र दांगी ने बताया कि करीब रात 11:30 बजे थाने में था तभी भी थाने के सामने जितेंद्र यादव, पटेल उर्फ सुनील यादव,रामेश्वर यादव निवासी गोविंदनगर जोर से चिल्लाते हुई थाने के अंदर घुसने लगे। तभी धर्मेंद्र दांगी ने उनको बताया कि मैं आरक्षक हु और ड्यूटी पर हूं तब तीनों कहने लगे हमें इसी वक्त एक्सीडेंट की जानकारी चाहिए जब उसने कहा कि टीई सब को बुला लेते हैं। तो वह आवेश में आ गए और अप शब्द बोलने लगे आरक्षक ने बताया कि सुनील यादव कहने लगा मैं ओबीसी का जिला अध्यक्ष हूं तू अपने टीई को बोला जब अपशब्द बोलने से मना किया तो मारपीट करने लगे और रामेश्वर यादव ने अपने हाथ में लिए डंडे से आंख पर बार किया जितेंद्र यादव और सुनील यादव एव जमीन पर पटक कर लात घुसो से मारपीट की इसके साथ जितेंद्र यादव सुनील यादव एवं रामेश्वर यादव थाने से भाग गए थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास बस और गाड़ी आपस में टकरा गई थी दोनों रिपोर्ट लिखाना नहीं चाह रहे थे पुलिस मौके पर भी पहुंची थी थाने में आरक्षक से मारपीट करने के मामले में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया।