भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) को लेकर मध्यप्रदेश में जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। बहनों में फॉर्म भरने को लेकर भारी उत्साह है। यही कारण है कि 3 दिन में 696522 फॉर्म भरे जा चुके हैं। संभवतः आज तक यह संख्या 7 लाख पहुंच गई होगी। यह जानकारी मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि बहनों बहनों को किसी को भी ₹1 देने की जरूरत नहीं है अगर फॉर्म भरने के लिए कोई पैसे मांगे तो 181 में कॉल करके बता देना, मैं उन्हें जेल भेज दूंगा। आपको बता दें कि इसी बजट में मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है। योजना के तहत महिलाओं के खाते में ₹1000 प्रति माह की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार पूरे वर्ष की बात की जाए तो 1 साल में एक महिला के खाते में ₹12000 की राशि आएगी। योजना की पहली किश्त 10 जून 2023 को खाते में पहुुंच जाएगी।