Sunday, December 22, 2024
HomestatesUttar PradeshEx कंटेस्टेंट समीर सोनी बोले- सिद्धार्थ शुक्ला जीते तो गलत एग्जांपल होगा...

Ex कंटेस्टेंट समीर सोनी बोले- सिद्धार्थ शुक्ला जीते तो गलत एग्जांपल होगा सेट – Bigg boss 13 ex contestant sameer soni supports aarti singh and blast on sidharth shukla tmov

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह को शो की शुरुआत में एक कमजोर खिलाड़ी माना जा रहा था. लेकिन आरती ने शो के आखिरी हफ्ते में एंट्री करके सभी को गलत साबित कर दिया है. फिनाले से पहले अब आरती के सपोर्ट में शो के एक्स कंटेस्टेंट समीर सोनी सामने आए हैं.

समीर सोनी ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में क्या कहा?

आरती को सपोर्ट करने के साथ ही समीर सोनी ने आरती से बदतमीजी करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर फटकार लगाई है. समीर ने आरती संग अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- बिग बॉस 13 का आखिरी हफ्ता चल रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी बहन आरती सिंह जीत जाए.

Bigg Boss 13: रश्मि पर भद्दा कमेंट करने पर माहिरा की मां पर बरसे एक्ट्रेस के भाई, यूं लताड़ा

समीर सोनी ने सिद्धार्थ शुक्ला को लताड़ते हुए लिखा- मुझे ये कहना पड़ेगा कि अगर सिद्धार्थ शो जीतते हैं तो बहुत गलत एग्जांपल सेट होगा. कोई भी शो या गेम डीसेंसी और क्लास से बड़ा नहीं होता है. बल्कि शो का मतलब ही यही है कि आप लोगों के उकसाने के बावजूद भी कितना सयंम रख पाते हैं.

View this post on Instagram

Last week of #BiggBoss13 and I hope my sister @artisingh5 wins. I hate to say this, but it would be setting a TERRIBLE precedence if Sidharth wins. No show/game, can be above decency and class. In fact, the show is a test of maintaining your sanity and dignity in-spite of the provocations. If I had behaved, like he abused Arti, my own mother would have slapped me and taken me out of the show. #RespectWomen I’m sorry I’m singling out Sid and I don’t know who deserves the most , but I’m against anyone who behaves this way. I spent over hundred days in season 4 and there were hardly any abuses or physical aggression, it’s not that we didn’t feel like it, we just knew how to conduct ourselves on national TV. I sometimes wonder how many girls would be ok to be abused by their boyfriends or told to F-off just because he was upset(right or wrong). Sorry not the way I was raised. 🙏🙏

A post shared by Samir Soni (@samirsoni123) on

समीर सोनी ने ये भी कहा- सिद्धार्थ ने शो में जिस तरह आरती को गालियां दी हैं अगर मैं ऐसे करता तो मेरी खुद की मां मुझे थप्पड़ लगाकर शो से बाहर निकलवा लेती.

BB13: सिद्धार्थ को बड़ा भाई मानते-मानते कैसे बने दुश्मन? असीम ने बताया

समीर ने आगे लिखा- सिद्धार्थ के लिए ये सब कहने के लिए मैं माफी चाहती हूं और मुझे ये भी नहीं पता कि कौन शो जीतना सबसे ज्यादा डिजर्व करता है. लेकिन मैं उन सभी के खिलाफ हूं, जो इस तरह का बर्ताव करते हैं. मैंने बिग बॉस के सीजन 4 में 100 से ज्यादा दिन गुजारे हैं, लेकिन शो में ना इतनी गालियां थीं और ना एग्रेशन. ऐसा नहीं है कि हमें गुस्सा नहीं आता था, लेकिन हमें ये पता था कि नेशनल टीवी पर किस तरह बिहेव करना है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100