लॉकडाउन के दौरान लड़के घरेलू नुस्खों से अपनी त्वचा का खास ख्याल रख सकते हैं। यहां एक ऐसे ही खास फेस पैक के बारे में बताया जा रहा है।
Somendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन यह कई लड़कों के लिए चुनौती भरा भी है। क्योंकि जो लड़के हमेशा स्मार्ट बनने के लिए पार्लर और सलून जाया करते थे वे इन दिनों बंद हैं। हालांकि, लड़कों को निराश होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम उनके लिए खास फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं जो उन उनके त्वचा को स्टनिंग लुक दे सकता है।
यह होममेड फेस पैक है जिसे घर पर बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है और इसे बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री भी आपके किचन में मौजूद होगी। इसमें त्वचा के लिए लाभदायक गुण मौजूद होते हैं जो लड़कों के चेहरे में निखार ला सकती है।
जानें इस फेस पैक की क्या है खासियत

जिन लड़कों को स्मार्ट और डैशिंग लुक चाहिए उनके लिए यह फेस पैक काफी सकारात्मक परिणाम दे सकता है। यह फेस पैक चावल के आटे, चाय की पत्ती और शहद से तैयार किया जाता है। यह तीनों ही सामग्रियां आपको किचन में मिल जाएंगी या फिर आप इन्हें लॉकडाउन के समय में खुलने वाली ग्रॉसरी शॉप से भी खरीद सकते हैं। दरअसल, चावल के आटे में स्किन एक्सफोलिएशन का गुण पाया जाता है तो वहीं शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स का गुण मौजूद होता है। यह दोनों ही गुण त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। खासकर चेहरे के लिए इनका प्रयोग आप को एक स्मार्ट और डैशिंग लुक दे सकता है पर आप घर बैठे ही पार्लर वाला लुक पा सकते हैं।
सामग्री
- 1 चम्मच चाय की पत्ती
- 2 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच शहद
कैसे बनाएं
- सबसे पहले आधा कप पानी में चाय की पत्ती उबाल लें।
- चाय की पत्ती का पानी एक कप में छानकर रखें।
- चावल का आटा एक बाउल में लें और इसमें चाय की पत्ती का पानी थोड़ी मात्रा में मिलाएं।
- पानी उतना ही मिलाएं जिससे यह एक पेस्ट के रूप में तैयार हो सके।
- अब इसमें शहद मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- फेस पैक के तैयार हो जाने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं।
- अब चेहरे पर लगे हुए फेस पैक के सूखने तक का इंतजार करें।
- उसके बाद चेहरे को पानी से हल्के हाथों स्क्रब करते हुए धुल लें।
- अब चेहरे को किसी साफ और मुलायम तौलिया से अच्छी तरह साफ करें।
- आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेकमेंडेड खबरें
अब FM निर्मला सीतारमण की PM-CARES में डोनेशन, सैलरी से दिए 1..
लॉकडाउन: 1,300 किमी दूर घर, पैदल चला, बीच रास्ते तोड़ा दम
JEE Main-NEET 2020: NTA के इन फ्री ऑनलाइन लेक्चर से करें तैय..
Kia Seltos का बड़ा धमाका, 8 महीनें में बेच डाली 80,000 से ज्..
ब्रह्मांड का सबसे मजबूत चुंबक, साइंस के 10 अहम सवाल
Vodafone लाया 3 नए प्रीपेड प्लान, कॉलर ट्यून के साथ 90 दिन क..
क्यों होता है ब्रेकअप? इन 5 कारणों से पड़ जाती है रिश्ते में ..
फर्जीवाड़े से सावधान, ये हैं CBSE के असली फेसबुक, ट्विटर और ..
आयुष मंत्रालय ने बताए इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके, अपनाएं ये H..
आयुर्वेद से जानें कफ दोष को संतुलित करने के तरीके
दिल्ली मरकज से पश्चिमी यूपी में पहुंचे 9 हजार जमाती, दूसरे द..
लॉकडाउन में 10 गुना कीमत पर बेच रहे थे शराब, 4 गिरफ्तार
शिवसेना ने की निजामुद्दीन में हुई धार्मिक सभा को बताया अमानव..
महाराष्ट्र में कोरोना के 45 फीसदी मरीज क्लोज कॉन्टैक्ट के का..
कोरोना ‘प्यार’ है! बंगाल की कामवाली यूं मुश्किल में पड़ी
Source link