भोपाल। कांग्रेस ने शनिवार को एक फर्जी ओपिनियन पोल (Opinion Poll Madhya Pradesh) शेयर कर दिया। इसके बाद पार्टी की किरकिरी होने लगी। दरअसल, इस ओपिनियन पोल को वीडियो एडिटिंग करके बनाया गया था। इसमें एबीपी न्यूज (Abp News) के एक शो के माध्यम से बताया गया है कि कांग्रेस जबरदस्त सीटें लेकर आने वाली है। इस वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने शेयर किया, जबकि राज्यसभा सांसद ने इसे रीट्वीट कर दिया। बाद में चैनल के संवाददाता ने इसे झूठा बताया। इसके बाद के के मिश्रा ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया। बृजेश राजपूत ने दावा किया कि ये वीडियो ABP News के पुराने सर्वे के साथ छेड़ छाड़ कर बनाया गया है। ऐसा कोई सर्वे या ओपिनियन पोल चैनल ने नहीं करवाया है, कृपया इसे प्रसारित ना करें और संभव हो तो इसे हटायें। इस वीडियो ने भाजपा का तनाव बढ़ा दिया। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम इस मामले में क़ानूनी कार्यवाही करेंगे। बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने इसे फर्जी बताया और इसे कांग्रेसियों की डर्टी पॉलिटिक्स का एक हिस्सा बताया। उसके बाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी इसके खिलाफ ट्वीट किया और इसे सिरे से नकार दिया। थोड़ी देर बाद ही एबीपी की ओर से भी इस बारे में ऑफिशल ट्वीट किया गया और इसे पूरी तरह से नकारते हुए फर्जी बताया गया लेकिन तब तक यह मैसेज काफी लोगों तक वायरल हो चुका था।