Saturday, January 11, 2025
HomestatesChhattisgarhFamily members of children trapped in Kota pleaded for help from Chief...

Family members of children trapped in Kota pleaded for help from Chief Minister NODAKM CHHAM | कोटा में फंसे बच्‍चों के परिजनों ने लगाई मुख्‍यमंत्री से लगाई मदद की गुहार, मिला मदद का भरोसा | raipur – News in Hindi

कोटा में फंसे बच्‍चों के परिजनों ने लगाई मुख्‍यमंत्री से लगाई मदद की गुहार, मिला मदद का भरोसा

कोविड-19 के प्रकोप के कारण कोटा शहर में दहशत का माहौल है. (फाइल फोटो)

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राजस्‍थान (Rajasthan) के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से बात कर बच्‍चों को हर संभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया है.

रायपुर. राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) शहर में कोरोना (Corona) के कहर का असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दिखाई दे रहा है. कोटा में पढ़ने वाले छत्तीसगढ़ के सैकड़ों बच्चों की स्थिति को लेकर उनके परिजन चिंतित है. परिजनों ने अब छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल से अपने बच्‍चों की सुध लेने की गुहार लगाई है. वहीं, इन अभिभावकों की चिंता को देखते हुए मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है.

बातचीत के दौरान, सीएम अशोक गहलोत ने आश्वस्त किया है कि कोटा में रह रहे बच्चों को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है.  सभी बच्चों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था कोटा में ही सुनिश्चित की जा रही है. इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. साथ ही, राजस्थान सरकार द्वारा  हेल्पलाईन नंबर (डिस्ट्रिक्‍ट कंट्रोल रूम नंबर 07442325342) भी जारी किया गया है, इस नंबर पर कॉल कर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

सीएम बघेल ने पालकों से की अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूरी व्यवस्थाओं को जानने के बाद सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने कोटा में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के बच्चों के अभिभावकों बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि किसी को किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नही है. छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की सुरक्षा और उनकी व्यवस्था के लिए कृतसंकल्पित है.उन्‍होंने भी कहा कि यदि कोटा में किसी बच्चे को कोई परेशानी हो, तो उनके अभिभावक पूरी जानकारी के साथ अपने जिला कलेक्टर को अवगत कराएं, ताकि कोटा में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोटा में बच्चों की व्यवस्था को लेकर सचिव परिवहन डॉ. कमलप्रीत सिंह और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों से सतत संपर्क में हैं और बच्चों की व्यवस्था की लगातार जानकारी ले रहे है.

कोटा एजुकेशन हब में पढ़ते हैं प्रदेश के सौकड़ों बच्चे
राजस्‍थान के कोटा शहर को मुख्यत: मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जाना जाता है. मेडिकल या इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एक्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों की पहली पसंद कोटा शहर ही है. लेकिन, मौजूदा वक्त में कोविड-19 के प्रकोप के कारण दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः पति Lockdown में राजस्‍थान फंसा था, भोपाल में नेत्रहीन पत्नी का किया Rape

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 11:11 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100