ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे आशुतोष राणा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वन नेशन – वन इलेक्शन बिल को लेकर कहा.. बहुत अच्छा है..मुझे लगता है कि हमारे 5 वर्ष कहीं ना कहीं.. पूरे के पूरे देश में अलग अलग अव्यवस्था में चुनाव होते रहते हैं ! तो अच्छा है कि एक समय में एक बार एक गठित हो जाए..राजनीति में जाने के सवाल पर आशुतोष राणा ने कहा कि आप और हम सभी राजनीति में हैं जिसको मतदान करने का और सरकार चुनने का अधिकार है वह सभी राजनीति में है ! क्योंकि जो लोकतंत्र की विशेषता है..वह यही है हमारी सरकार हमारे लिए हमारे द्वारा तो इसको आप वैसा ही मानें..तो देश का प्रत्येक नागरिक,कहीं ना कहीं क्योंकि वो राजनीति से प्रेरित होता है..राजनीति को प्रेरित करता है।आपको बता दें कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 100वीं जयंती पर बीते 26 दिसंबर की शाम ग्वालियर के अटल सभागार में आयोजित “एक शाम अटल जी के नाम” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.. जहां उन्होंने संवाद कार्यक्रम में सवालों के जवाब दिए।
बाइट – आशुतोष राणाप्रख्यात अभिनेता, लेखक।