निवाड़ी जिले में खाद की समस्या को लेकर किसान है, परेशान किसानों ने कई बार का सरकार के प्रति आक्रोश दिखा और चक्का जाम कर कई बार विरोध प्रदर्शन किया, आज अन्नदताओं को खाद दिलवाने निवाड़ी कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने खुद संभाला मोर्चा, रेलवे स्टेशन निवाड़ी के पास बने खाद गोदाम से अपनी ही निगरानी में किसानों के बीच कलेक्टर ने खुद खड़े होकर बटवाया खाद, वही कलेक्टर ने अनाउंस कर कहा की किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, जितनी किसानों को खाद की आवश्यकता है उतना उन्हें दिया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में खाद की समस्या को दूर करने के लिए एक बार और खाद का रैक मंगाये जाने के लिए विभाग कार्य करेगा, आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही निवाड़ी जिले में 780 टन के लगभग खाद की आवक हुई थी।
स्पीच- लोकेश जांगिड़ (कलेक्टर निवाड़ी)