Friday, December 27, 2024
HomeBreaking Newsखाद के लिए किसान परेशान,खाद को लेकर किसानों में भगदड़

खाद के लिए किसान परेशान,खाद को लेकर किसानों में भगदड़

छतरपुर में खाद को लेकर किसान खासे परेशान है ,जवाहर रोड स्थित खाद वितरण केंद्र में टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई ,और इस भगदड़ में टोकन लूटने के लिए किसान एक दूसरे पर टूट पड़े . इस भगदड़ में एक किसान घायल भी हो गया । दरअसल बुवाई का समय होने की वजह से और कुछ फसलों की बुवाई हो जाने पर किसानों को खाद की बेहद जरूरत है लेकिन उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है , खाद वितरण केंद्र एमपी एग्रो में किसानों की लंबी कतारे लगी दिखाई दीं, किसानों का कहना था कि डीएपी खाद उन्हें मिल नहीं पा रही है, सुबह से लेकर शाम तक वह भूखे प्यासे खाद के लिए लाइन लगाकर जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। इसी दौरान खाद वितरण केंद्र में किसानों को टोकन वितरण किये जा रहे थे ,तभी टोकन पाने की होड़ में किसान एक दूसरे पर टूट पड़े, भगदड़ में बाउंड्री वाल का एक पिलर की भी गिर गया ,टोकन नीचे गिर गए और किसान उन्हें लूटने के लिए एक दूसरे पर टूट पड़े, इस दौरान एक किसान के पैर की दो उंगलिया बुरी तरीके से घायल हो गई । वही एक महिला का टोकन फट जाने के कारण उसने एक युवक को तमाचे भी जड़ दिए, स्थिति बिगड़ते देखकर सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और खुद टी आई अरविंद कुजूर भी मौके पर पहुंचे, और महिला और पुरुष अलग-अलग कतारें लगवा कर भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया, फिलहाल पुलिस के साए में किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है , लेकिन किसानों का कहना यही है ,कि उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है, और अगर समय रहते खाद नहीं मिलेगी तो उनकी फसल सूख जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100