Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsचुनाव ड्यूटी में गए महिला ASI और सिपाही 6 दिन रहे लापता,...

चुनाव ड्यूटी में गए महिला ASI और सिपाही 6 दिन रहे लापता, आईजी ने किया सस्पेंड।

लोकसभा चुनाव(मतदान) ड्यूटी में गए..IG ग्वालियर जोन कार्यलय में पदस्थ ASI (महिला बाबू)और सिपाही बीते 6 दिन से लापता हैं,बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब रहने ओर काम में लापरवाही मानते हुए IG ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है…जबकि महिला ASI की मां की शिकायत पर थाना कंपू पुलिस ने ASI की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है…वहीं लापता पुलिसकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी है कि वहा दिल्ली में मौजूद है और उन दोनों ने शादी कर ली है।

आइजी ग्वालियर में पदस्थ महिला ASI (कार्यपालक लिपिक) निशा जैन और आरक्षक अखण्ड प्रताप सिंह 6 दिन से लापता है…दोनों चुनाव ड्यूटी करने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे..संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने पर दोनों के परिजन 9 मई को IG अरविंद कुमार सक्सेना से मुलाकात करने पहुंचे थे और दोनों के दिल्ली में होने की आशंका भी जताई थी… इस मामले में IG ग्वालियर जोनअरविंद सक्सेना का कहना है कि बिना बताए कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है.. वहीं ASI निशा जैन की मां की शिकायत पर थाना कंपू पुलिस ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया है.. इस बीच लापता ASI निशा जैन ने पुलिस और अपनी मां को सूचना दी है कि उसने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में सिपाही अखंड प्रताप सिंह से शादी कर ली है.. पुलिस ने अब इस मामले में अपनी जांच की दिशा बदली है.. IG अरविंद सक्सेना का यह भी कहना है कि दोनों लोग वयस्क हैं और स्वतंत्र रूप से किसी से भी शादी करने का अधिकार रखते हैं.. उनके दिल्ली से लौटकर आने के बाद सभी कागजातों को जांचा परखा जाएगा.. उसके बाद ही शादी को विधिवत मान्यता प्रदान दी जाएगी।

बाइट-अरविंद सक्सेनाIG,ग्वालियर रेंज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k