-भिंड मे दो पूर्व CMO सहित 6 कर्मचारियों पर FIR।दो पूर्व CMO सहित 6 कर्मचारियों पर दर्ज हुई FIR।कर्मकार मंडल व संबल योजना के तहत वित्तीय अनियमितताओं व गबन मामले मे दर्ज हुई FIR।वर्ष 2021 से 2024 के दौरान सरकारी धनराशि का दुरुपयोग कर निजी लाभ अर्जित किए जानें का आरोप।
भिंड नगर पालिका के वर्तमान CMO यशवंत वर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई FIR, नपा के दो पूर्व CMO सहित 6 कर्मचारियों पर हुआ मामला दर्ज।उक्त मामले मे आरोपियों ने योजनाओं के लाभार्थियों के नाम पर कूट रचित बैंक खातों के जरिए सरकारी धनराशि का किया गबन।वास्तविक हितग्राहियों को नहीं किया भुगतान, अन्य अपने लोगों को धनराशि की हस्तांतरित।मामले की जांच कमेटी के प्रतिवेदन व जिला परियोजना समन्वयक और कलेक्टर की जांच मे इन वित्तीय अनियमितताओं की हुई पुष्टि।
जांच उपरांत आरोपियों द्वारा लगभग 3 करोड़ चार लाख रुपए का गबन किया जाना आया सामने, नपा के पूर्व राजस्व निरीक्षक की भी संलिप्तता परन्तु हो चुका है निधन।पुलिस ने राजेंद्र सिंह चौहान (सहायक ग्रेड थ्री), राधेश्याम राजौरिया (ARI), शिवनाथ सिंह सेगर (सेवानिवृत्त ARI), अशोक जाटव (सेवानिवृत्त ARI), तात्कालीन CMO सुरेंद्र शर्मा व तात्कालीन CMO वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज किया।BNS की धारा 409,420,467,468 व 120 के तहत दर्ज हुई FIR, पुलिस ने विवेचना की शुरू।