छिंदवाड़ा हुआ यूं के बीते दिनों एक कायरोपैट्रिक थेरेपिस्ट पर इल्ज़ाम लगा के उसने अपने पड़ोसियों को धारधार हथियार से घायल किया है जिस पर तत्काल बिना किसी जांच पड़ताल थेरेपिस्ट और उसकी बहन पर कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया । दरसल विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था लेकिन अब छिंदवाडा में एक वीडियो सामने आ गया है जिसमे थेरेपिस्ट के घर में घुस कर पड़ोसी ही उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं । जिस से घटना की सारी हक़ीक़त सामने आ गई है और कोतवाली पुलिस की इस एक तरफा कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है के आखिर बिना किसी जांच पड़ताल के कैसे और किसके दबाव में एक तरफा अपराध दर्ज कर लिया गया ।
– हालांकि कोतवाल खुद भी घटना के बारे में कह रहे हैं के डॉक्टर ने थेरेपिस्ट के लिए कोई एक्सटर्नल इंजुरी नही लिखी थी । – लेकिन बतौर जानकारी बावजूद इसके थेरेपिस्ट एडमिट भी रहा और विगत 10 दिनों से अपना इलाज करा रहा है । या फिर डॉक्टरी रिपोर्ट में डॉक्टर ने हेराफेरी की है ।
क्यूंकि वीडियो तो कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है जिसमे डॉक्टर 4 से 5 लोग मिलकर पिटाई कर रहे हैं और बूढ़े माँ – बाप बचा रहे हैं और उसकी बहन को एक शखस जमकर अपने हाथों से धक्का दे रहा है । पिटाई करने वालों ने पहले तो उसे घर मे घुस कर मारते हैं फिर सड़क पर लेजाकर पीट ते है ।
बाईट – Ti कोतवाली , उमेश गोहलानी