सागर। इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना की ओर आ रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में शनिवार की शाम 7 बजे के आसपास एकाएक आग लग गई। बीना स्टेशन से लगभग 14 किमी दूर सेमरखेड़ी स्टेशन के पास इंजन में लगी आग को देख रेल कर्मचारियों को होश उड़ गए। तत्काल इसकी जानकारी रेल अध्ािकारियों को दी गई। साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया। देर शाम तक नगरपालिका की फायर लारी वहां पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही थी।