ओरछा के सिंहपुरा बीट क्रमांक 1 के जंगल मे शाम करीब 4 बजे अचानक धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुये घटना स्थल की ओर रवाना हो गये। जब तक आग ने एक बड़े एरिया को अपनी चपेट में ले लिया है । वन कर्मचारियों द्वारा जगह जगह आग के रास्तो को काटकर आग को बढ़ने से रोकने का काफी प्रयास किया जा रहा है। दो नदी के बीच के किनारा होने के चलते नहीं पहुंच पा रही है फायर ब्रिगेड स्थानीय स्तर पर वन विभाग आग बुझाने की कोशिश कर रहा है वन परिक्षेत्राधिकारी आदित्य पुरोहित ने बताया जल्द आग पर काबू कर लिया जाएगा। लेकिन अभी मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू नही हो पाया है।
ओरछा के सिंहपुरा के जंगलो मे लगी आग जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने संभाला मोर्चा झांसी (उत्तर प्रदेश) से भी तीन फायर ब्रिगेड बुलाई गई पुलिस व प्रशासनिक अमला कर रहा है आग बुझाने का प्रयास