भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के संचालनालय कार्यालय सतपुड़ा भवन (Satupda Bhawan) में सोमवार दोपहर 3:30 बजे लगी भीषण आग मंगलवार सुबह 10 बजे बुझाई जा सकी। इससे पहले 25 से ज्यादा दमकलें, सेना, SDERF और CISF की टीम भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। आग की भयावहता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से बात करके वायु सेना की मदद मांगी थी। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा मदद मांगी थी। सीएम शिवराज ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा के नेतृत्व में कमेटी भी गठित कर दी है। इस कमेटी में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह और फायर विभाग के एडीजी को शामिल किया गया है। यह कमेटी आग के प्रारंभिक कारणों का पता कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के सचिवालय बल्लभ भवन के सामने संचालनालय सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन स्थित हैं। 6 मंजिला ऊंचे सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर 3:30 बजे अचानक आग देखी गई। सबसे पहले जनजातीय कार्य विभाग के तीसरे माले में बने दफ्तर में आग लगी। इसके बाद भभकते हुए चौथे, पांचवें और छठे माले तक पहुंच गई। चौथे माले में मध्य प्रदेश सरकार का प्रमुख स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय है। इस कार्यालय में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में हुई शिकायतों संबंधी फाइलें रखी गई है। आग में ये फाइलें जलकर खाक हो गई हैं। इसके अलावा कई अन्य फाइलें भी जलकर खाक हो गई हैं।
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता अरुण यादव, के के मिश्रा, पीसी शर्मा सहित कई नेताओं ने सरकार साजिशन आग लगाने की आशंका जताई है। कॉन्ग्रेस नेताओं का कहना है कि आग जानबूझकर लगाई गई है, ताकि घोटालों को दबाया जा सके। मिश्रा ने कहा मैंने तो पहले की आशंका जता दी थी कि सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों को खुर्द बुर्द करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। अब जबकि चुनाव का समय करीब आ गया है। अब हार का खतरा मंडरा रहा है तो सरकार अपने सभी काले राजों को दफनाना चाहती है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सभी घोटाले स्वाहा, आदिम जाति कल्याण विभाग के घोटाले स्वाहा, कोविड घोटाला स्वाहा, व्यापमं घोटाला स्वाहा, शिवराज सरकार के 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले स्वाहा, तमाम ज्ञात अज्ञात घोटाले स्वाहा कर दिए गए हैं।
भाजपा बोली— क्या कांग्रेस लगवा रही आग
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस नेता ऐसा बोल रहे हैं कि उन्हें आग लगने का पता था, तो क्या उन्होंने ही यह आग लगवाई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति करना छोड़े।