तीन मंजिला इमारत में नीचे दुकान और ऊपर रह रहे थे परिवार
आग इतनी भीषण थी कि आर्मी को बुलाना पड़ा
ग्वालियर। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रोशनी घर रोड पर स्थित तीन मंजिला मकान में आज आग लग गई है। इसमें झुलसने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 3 छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। आग पेंट दुकान में शार्ट सर्किट से लगी और इसने मकान को चपेट में ले लिया।
इंदरगंज चौराहे पर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर रोशनी घर मोड़ पर आज सुबह आग लगी। इसमें 11 लोगों को रेस्कयू किया गया। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं म इस घर में 25 से ज्यादा लोग रहते हैं। मकान मालिक का नाम साकेत पुत्र हरिओम और श्याम बताया गया है।
घर में तीन बच्चियों के शव झुलसी अवस्था में बरामद किए गए हैं। चार महिलाओं की भी झुलसने से मौत हो गई। ग्वालियर कलेक्टर और एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे गए। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। लोगों को कहना है दुकान से अचानक आग भड़की है। घर में फंसे लोगों को बचाने का मौका नहीं मिला।
आग बुझाने आर्मी को बुलाना पड़ा
आग की भीषणता को देखकर ग्वालियर प्रशासन ने आर्मी से मोर्चा संभालने को कहा। जिसके बाद आर्मी की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को बचाया। घायल लोगों को तुरंत ही जेएच में भर्ती कराया गया है।आग की चपेट में आए लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घर में पेंट बेचने का काम होता था जिसके चलते आग को ज्वलनशील पदार्थ मिलते गए जिसके चलते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आसमान में काला धुंआ 3 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।