सीधी। जिले के मोहनिया पहाड़ में बनीं राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के सुरंग (टनल ) में उस समय अफरा तफरी मच गई अचानक बीच टनल में पहुंचे एक बल्कर में आग लग गई और वह धू धू कर जलने लगा। आग लगने से हुए जोरदार धमाके चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार टनल से गुजर रहे एक ट्रक पर धमाका हुआ ट्रक आग का गोला बन गया जहां टनल के दोनों तरफ धुएं का गुबार छा गया, सूचना मिलने पर तत्काल दमकल बुलाई गई और मोहनिया चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके से पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गये लेकिन आग इतनी तेज थी कि दमकल के पहुंचने तक बल्कर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
पूरी सुरंग में धुआं ही धुआं हो गया सुरंग प्रबंधन ने आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया बता दें कि सीधी रीवा मार्ग पर बनी सुरंग से गुजर रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ जिसके चलते हड़कंप मच गया. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया धुंआ इतना बिकराल रूप धारण किया कि बीच में ट्रक ही दिखाई नहीं दे रहा था। सुरंग के दोनों तरफ से आवाजाही को बंद कर आग पर काबू पाया गया।ट्रक में आग कैसे लगी यह जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है।