युगपुरुष अनाथ आश्रम धाम संस्था में अब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। कलेक्टर ने बच्चों में इन्फेक्शन की पुष्टि की है । कड़ी, दाल चावल से बनी खिचड़ी और दलिया खाने के बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ी थी। इसके बाद दूसरे बच्चे की मौत हुई और यह आंकड़ा पांच मौतों तक पहुंच गया। कलेक्टर ने बताया कि शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है की बच्चों की मौत रेस्पिरेटरी सिस्टम फेलिअर से हुई हे बायलॉजिकल रिपोर्ट आने में सात दिन लगेंगे और विसरा रिपोर्ट आने में 4 दिन लगेंगे उसके बाद ही मुख्य कारण सामने आएगा…कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार डॉक्टरों की टीम दिन-रात यहां तैनात रहेगी अब तक चार राउंड में भर्ती बच्चों की जांच की जा चुकी है रात के खाने के पहले एक बार फिर जांच की जाएगी खाने के बाद और फिर सोने के पहले बच्चों का परीक्षण किया जाएगा।जांच के दौरान ही पांचवे बच्चे की मौत हुईएम वाय और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहने के दौरान ही पांचवे बच्चे की मौत हो गई। 30 बच्चों की हालात चिंताजनक है।पूरी रात डॉक्टर की टीम तैनात रहेगी ।संस्था के पानी और खाने का इस्तेमाल नहीं होगा जांच के बाद ही यहां पर खाना और पानी दिया जा सकेगा। क्लेक्टर के अनुसार पफूड प्वाइजनिंग ही कारण हो सकता है वहीं कलेक्टर ने इस पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दिए हैं इसके साथ ही कमेटी बनायी गई है जिसमें एसडीएम गौरव बेनल चाचा नेहरू अस्पताल की अधीक्षक प्रीति माल पानी व अन्य अधिकारी इस पूरे मामले में जाँच करेंगेसाथ ही SDM पर कार्रवाई को लेकर कहा वीडियो और फोटो के आधार पर एसडीएम पर कार्रवाई की गई है। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उसको संवेदनशील होना चाहिए।
बाइट –आशीष सिंह कलेक्टर