Thursday, December 26, 2024
HomeUncategorizedflawless skin tips by aishwarya rai: ऐश्वर्या ने बताया अपनी निरोग त्वचा...

flawless skin tips by aishwarya rai: ऐश्वर्या ने बताया अपनी निरोग त्वचा का राज, इस तरह करती हैं शहद का उपयोग – how to get healthy skin like aishwarya rai bachchan there are the secrets

जिस तरह शरीर रोगी हो जाता है, उसी तरह मन के भी अलग रोग हैं और त्वचा के भी। आमतौर पर जब शरीर स्वस्थ रहता है तो त्वचा भी निरोग रहती है। लेकिन कई बार त्वचा बाहरी कारणों के चलते फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन की चपेट में आ जाती है। ऐसे में शरीर की आंतरिक देखभाल के साथ ही त्वचा को बाहर रूप से पोषण की जरूरत होती है। यहां जानें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल ऐश्वर्या राय का सीक्रेट। आखिर कैसे अपनी त्वचा को रोगों से मुक्त रखती हैं ऐश्वर्या…

त्वचा को फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने के लिए

-ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी त्वचा को किसी भी तरह के बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से बचाए रखने के लिए शहद का उपयोग करती हैं। इसके लिए ऐश अपनी डायट में भी शहद का उपयोग करती हैं और अपने ब्यूटी रेजीम में भी इन्होंने शहद को शामिल कर रखा है।

त्वचा में नमी ब्लॉक करे

-दरअसल, शहद शरीर के अंदर जरूरी मात्रा में पानी की उपस्थिति को बनाए रखने में सहायता करता है। इससे त्वचा की कोशिकाएं आंतरिक रूप से स्वस्थ रहती हैं और उनमें हुए प्राकृतिक टूट-फूट जल्दी भर जाती है। यह एक ऐसा सीक्रेट है, जिसके चलते ऐश्वर्या की त्वचा हमेशा दमकती रहती है।

ऐश की त्वचा पर क्यों नहीं है दाग-धब्बे?

-आपको बता दें कि हर दिन हमारे शरीर की करीब 40 हजार कोशिकाएं प्राकृतिक रूप से डेड हो जाती हैं। इनकी जगह नई कोशिकाएं लेती हैं। इन नई कोशिकाओं के बनने की प्रक्रिया को शहद के सेवन से सहायता मिलती है। इसलिए ऐश्वर्या की त्वचा आपको दाग-धब्बों से मुक्त नजर आती है।

प्रदूषण के असर से बचाने के लिए

-प्रदूषण के असर से बचने में भी शहद का सेवन बहुत लाभकारी है। ऐश को जब भी समय मिलता है, वे अलग-अलग तरीकों से शहद का सेवन करना पसंद करती हैं। कभी हल्के गुनगुने पानी में तो कभी दूध या ड्राईफ्रूट्स के साथ। ये 5 काम करने से पहले कभी नहीं खाने चाहिए मूली के पराठे

नैचरल ऐंटिसेप्टिक है शहद

-शहद एक नैचरल ऐंटिसेप्टिक है। इसलिए इसे खाने और त्वचा पर लगाने से हल्की-फुल्की चोट या चोट के निशान जल्दी भर जाते हैं। साथ ही त्वचा पर नियमित रूप से शहद लगाने से शहद त्वचा के ऊपर अपनी एक मजबूत लेयर बना लेता है। इससे किसी भी तरह का इंफेक्शन त्वचा पर हावी नहीं हो पाता है। यही कारण है कि ऐश की त्वचा हर समय स्वस्थ और खिली-खिली नजर आती है। भूखा रहकर पतला होने का आइडिया एकदम बकवास है, जानें क्यों है ऐसा

इन स्वादिष्ट चीजों को खाने से नहीं सताएगा रूखापन, त्वचा को मिलेगी प्राकृतिक नमी

47 की उम्र में निरोग त्वचा के सीक्रेट्स

47-

-आपको बता दें ऐश्वर्या राय बच्चन 47 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उनकी त्वचा पर किसी भी तरह की डलनेस नहीं दिखती है। इसकी वजह है कि शहद के सेवन के साथ ही ऐश्वर्या योग और मेडिटेशन नियमित रूप से करती हैं।

-शहद ने उनकी त्वचा को झुर्रियों और पिगमेंटेशन से बचा रखा है। तो योग उनकी त्वचा पर उम्र और मोटापे को हावी नहीं होने देता है। इसके साथ मेडिटेशन करने से तनाव का असर ऐश की त्वचा पर रिफ्लेक्ट नहीं होता है। पूर्व मिस वर्ल्ड की निरोग त्वचा के ये आसान सीक्रेट्स आप भी अपना सकते हैं। 46 की उम्र में 26 की दिखती हैं ऐश्वर्या, वजह है ये फेसपैक

पुरुषों को सबसे अधिक परेशान कर रही हैं ये 5 बीमारियां, डॉक्टर सिन्हा ने बताया समाधान


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100