शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों के झुंड ने उत्पाद मचा रखा जिससे वन विभाग खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा आक्रोशित ग्रामीण अब धरने पर बैठ गए
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र का इलाका बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है अकसर जंगली जानवरों का मूवमेंट बने रहता है ठंड के समय समस्या और गंभीर हो जाती है जिससे ग्रामीण खौफ जदा रहते है 20 हाथियों के झुंड ने ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे है ग्रामीण किसानों की शिकायत के बाद भी करवाही न होने से आक्रोशित ग्रामीण पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे है हालाकि राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर समझाइश दी है लेकिन वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अब तक नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी हैग्रामीणों ने ब्यौहारी थाने में भी शिकायत की है।