एक अफवाह से 70 रुपये किलो तक बिक रहा नमक
नमक सियासत : पूर्व मंत्री राजेश मूणत के तंज का आरपी सिंह ने दिया जवाब
रायपुर। नमक की कमी होने सम्बंधी एक अफवाह से छत्तीसगढ़ में नमक की इतनी कालाबाजारी शुरु हो गई कि सरकार को छापामारी करनी पड़ी। अब इसे लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत ने ट्वीट कर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसा। मूणत ने ट्विटर पर लिखा- “प्रदेश में नमक की कमी का अफवाह फैल रही है और बेपरवाह सरकार दारू बेचने में मगन है।”
मूणत को Twitter पर ही कांग्रेस से तुरंत जवाब भी मिल गया। कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने जवाबी Tweet किया – “बिल्कुल सही फरमा रहे हैं मूणत जी आप लोगों के कार्यकाल में शराब की दुकानों से दारू नहीं डाबर च्यवनप्राश बिका करता था दारू तो शायद पहली बार बिक रही है।”
छत्तीसगढ़ वह राज्य है कोरोना संकट आने के साथ ही शराब को लेकर सियासत होने लगी थी। सरकार के एक मंत्री ने भी शराब दुकानों को बंद करने की मांग का समर्थन किया था। राज्य में लॉकडाउन-3 में शराब की बिक्री शुरु हुई और इसकी होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई। जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है।
अब जब कल नमक का स्टॉक खत्म होने की अफवाह उड़ी तब से राज्य के कई जिलों में किराना दुकानों में नमक खरीदने भीड़ लग गई। 50 से 70 रुपये किलो तक नमक बिक रहा है। जिसे लेकर सरकार भी चिंतित हो गई और छापामारी के साथ नमक की किल्लत न होने का भरोसा भी दिलाया गया।
बिल्कुल सही फरमा रहे हैं मूणत जी आप लोगों के कार्यकाल में शराब की दुकानों से दारू नहीं डाबर च्यवनप्राश बिका करता था दारू तो शायद पहली बार बिक रही है 😂
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) May 12, 2020