NEET पर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही कांग्रेस को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिखाया आईना। युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में digvijaya_28 बोले- “जब जमीन पर संगठन ही नहीं तो ऐसे प्रदर्शनों से कुछ नहीं होना”। पूछा, कोई नीट प्रभावित है क्या आंदोलन में। एक भी नहीं मिला तो बोले, “जनता का विषय जनता के बीच कैसे उठाएं यह अध्ययन की जरूरत है”। एक बार फिर @RSSorg से सीखने की सलाह दी।