पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सोमवार को अस्पताल पहुंच कर जाना था अजीत जोगी की तबीयत का हाल
70 के दशक के हिट गाने सुना रहे डॉक्टर
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी गंभीर बनी हुई है। रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अजीत जोगी के ब्रेन की एक्टिविटी न के बराबर है और वे कोमा में हैं। ऐसे में उनको होश में लाने के लिए म्यूजिक थैरेपी का प्रयोग किया जा रहा है। जोगी को उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं।
चिकित्सकों द्वारा उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के मुताबिक 74 वर्षीय अजीत जोगी को सोमवार की दोपहर से म्यूजिक थैरेपी दी जा रही है। इसके तहत ट्रांसजिस्टर कारवां के माध्यम से 70 के दशक के उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं। धीमी आवाज में उन्हें सॉंग थैरेपी दी जा रही है. उनके ब्रेन की एक्टिविटी के लिए ऐसा किया जा रहा है। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी हालत में जल्द सुधार हो। फिलहाल स्थिति नाजुक बनी हुई है।
अभी भी वेंटिलेटर पर हैं जोगी
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अजीत जोगी की हालत मंगलवार को भी चिंताजनक ही बनी हुई है। उनके हार्ट, ब्लड प्रेशर और यूरिन का आउटपुट नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां न के बराबर हैं। उन्हें वेंटिलेटर से ही सांस दी जा रही है। मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सकों की विशेष टीम उनपर नजर बनाए हुए है. अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं। बता दें कि बीते 9 मई को पूर्व सीएम अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।