धार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में बगावत का दौर शुरू हो गया है। वरिष्ठ आदिवासी विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने आदिवासी समाज का मुख्यमंत्री बनाने की माँग उठाकर प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है। इससे पहले सिंधार ने आज धार जिले की बदनावर विधानसभा के दो प्रमुख स्थानों (कोटेश्वर और बोरदा बोरदी) में आज़ादी के क्रांति सूर्य, हमारे पूजनीय टंट्या भील जी की मूर्ति का अनावरण एवं भव्य बाइक रैली भी निकाली।
इस मौक़े पर सभी कार्यकर्ता और बदनावर की जनता बड़ी सांख्य में कार्यक्रम में शामिल हुई। इसे उमंग सिंघार के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी कमल नाथ को भावी मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर रही है, ऐसे में एक आदिवासी विधायक का विरोध पार्टी के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है।