कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के पौड़ी मोड के पास शाम के समय बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और बस कार की जोरदार भिड़त हो गई और कार में सवार चार लोगो की मौत हो गई है वी ओ 1 एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया की उन्हें जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली तो फौरन ही अपने स्टाफ को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए ….
बस कटनी से बड़वारा की तरफ जा रही थी ग्राम पौड़ी के पास पहुंचते ही बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही एक कार से भिड़त हो गई …
कार में 4 लोग सवार थेजिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहा चारो लोगो की मौत हो गई है जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैबाइट नीरज दुबे एनकेजे थाना प्रभारी