38,505 आवासहीनों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया पट्टा
66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों का किया शुभारंभ
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
- कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा
- शहरी गरीबों को भी सरकार फ्री में देगी आवास पट्टा
- पीएम आवास से छूटे नागरिकों को सीएम आवास के तहत मिलेंगे घर
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब नागरिकों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। यह व्यवस्था दीनदयाल रसोई (Deendayal Rasoi) में होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 66 नये दीनदयाल रसोई केन्द्रों का शुभारंभ करते हुए यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauan) भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक यह भोजन 10 रुपये थाली के मान से मिल रहा था, लेकिन आज से 5 रुपये थाली में नागरिक भरपेट भोजन कर पाएंगे। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गरीब एवं ज़रूरतमंद व्यत्तियों को सस्ती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 फरवरी, 2021 को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना (द्वितीय चरण) प्रारंभ की गई थी। इसमें प्रदेश के 52 ज़िला मुख्यालयों एवं 6 धार्मिक नगरी- मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में 100 रसोई केंद्रों का संचालन आरंभ किया गया है।
116 दीनदयाल रसोई केंद्रों में मिलेगा भोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के मकान पीएम आवास योजना (PM Aawas Yojna) के तहत नहीं बन सके, उन्हें सीएम आवास योजना (CM Aawas Yojna) के तहत घर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा।
हर गरीब को मिलेगा जमीन का पट्टा
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों के 38,505 आवासहीनों को पट्टा भी प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कोई परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा।