Friday, March 14, 2025
HomestatesUttar PradeshFWICE ने दी चेतावनी, पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स संग काम नहीं कर सकते भारतीय...

FWICE ने दी चेतावनी, पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स संग काम नहीं कर सकते भारतीय सिंगर – Fwice issues strict warning to indian singers on working with pakistani artistes music bollywood tmov

Federation of Western India Cine Employees यानी FWICE ने एक बार फिर भारत के सिंगर्स को पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करने को लेकर चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर FWICE ने एक बयान शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि कुछ भारतीय आर्टिस्ट ने राहत फतेह अली खान के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर इस बयान को शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स, सिंगर्स, तकनीशियन के साथ कोई काम नहीं करेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी नहीं. FWICE ने बहुत सख्त चेतावनी दी है. ये रही ऑफिसियल स्टेटमेंट.

बता दें कि इस स्टेटमेंट में लिखा है , ‘हमें आपको ये बताते हुए दुख हो रहा है कि FWICE के बताने के बावजूद भी कुछ कुछ साथी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में हमारे संगीतकारों ने पाकिस्तान के राहत फतेह अली खान के साथ काम किया है.’

FWICE ने ये भी लिखा कि उन्हें खबर मिली है कि आगे और भी काम करने की प्लानिग की गई है. आगे स्टेटमेंट में ये भी लिखा गया, ‘आपको समझना चाहिए कि जहां कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है, वहीं पाकिस्तान अभी भी हमारे जवानों को बॉर्डर पर मारने में व्यस्त है.’

ऑनलाइन कॉन्सर्ट की वजह से मिली चेतावनी?

FWICE के चीफ सलाहकार अशोक पंडित, प्रेसिडेंट बी एन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा है कि अगर भारतीय सिंगर्स को पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करते पाया गया तो उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, सिंगर हर्षदीप कौर और डिजाइनर विजय अरोड़ा में हाल ही में राहत फतेह अली खान संग एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया था. इसी के बाद FWICE ने ये कड़ी चेतावनी जारी की है.

पीएम मोदी, आडवाणी संग दिखीं रामायण की सीता, पुरानी तस्वीर वायरल

फराह खान की बेटी ने स्केचिंग कर जुटाए 70 हजार रुपये, जानवरों की करेंगी मदद

बता दें कि साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद Indian Film and Television Directors’ Association यानी IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. उन्होंने कहा था, ‘कोई भी फिल्मकार अपनी किसी भी फिल्म में पाकिस्तानी आर्टिस्ट संग काम नहीं करेगा. म्यूजिक कंपनियां भी पाकिस्तानी सिंगर्स को काम नहीं देंगी. अगर किसी भी फिल्मकार या म्यूजिक कंपनी ने FWICE की बात नहीं सुनी तो हम उस फिल्म की शूटिंग रोक देंगे और सेट्स को तबाह कर देंगे.’

इन दिनों FWICE कोरोना वायरस से लड़ने में देश की मदद करने में लगा हुआ है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने पीएम केअर्स फंड में दान कर मदद का हाथ बढ़ाया है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k