ग्वालियर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस ने गांजा लेकर आए एक तस्कर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है पूछताछ करने पर तस्कर से कई और अहम जानकारियां हाथ आ सकती हैं।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दो प्लास्टिक के बोरों में गांजा भरकर बेचने की फिराक आने वाला हैं। सूचना मिलने पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। जहां पड़ाव थाने एसआई रोहित चौधरी सहित थाने की एक टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए चेकिंग लगाई गई थी, तभी पुलिस को एक व्यक्ति दो प्लास्टिक के बोर पकड़ कर आता दिखाई दिया पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से अलर्ट मोड पर खड़ी पुलिस टीम ने उसे धर लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम 32 वर्षीय सतीश कुमार शाह रुप में हुई है। पुलिस टीम दौरा प्लास्टिक के बोरे की तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ मिला। तस्कर के पास मिले गांजे की तौल कराने पर कुल 18 किलो 600 ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसे विधिवत जप्त किया गया।
पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी
पुलिस अब पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर उसके स्थानीय साथियों के साथ ही उसे गांजे की सप्लाई देने वाले की जानकारी जुटाने में जुट गई है। पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं और इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्य हाथ आ सकते हैं।