- गुजरात में 1 दिसंबर को लागू हुआ था GCTOC
- जबरन वसूली का रैकेट चला रहे थे गिरफ्तार आरोपी
गुजरात में GCTOC (गुजरात नियंत्रण के तहत आतंकवाद और संगठित अपराध) के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस कानून के तहत जबरन वसूली के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विशाल गोस्वामी और उसके छह साथियों पर नए कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि GCTOC 1 दिसंबर 2019 से राज्य में लागू हुआ. पुलिस अधिकारी अजय तोमर ने कहा कि विशाल गोस्वामी और उसके दो सहयोगी अजय और रिंकू अहमदाबाद सेंट्रल जेल में बंद हैं. इसके अलावा बाकी 4 साथियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने बताया कि गैंगेस्टर विशाल गोस्वामी और उसके दो सहयोगी अजय व रिंकू फिलहाल गुजरात की अहमदाबाद सेंट्रल जेल में बंद हैं. इसके अलावा विशाल गोस्वामी के चार सहयोगियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.
जबरन वसूली का चला रहे थे रैकेट
स्पेशल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक आरोपियों ने संगठित क्राइम सिंडिकेट बना रखा था और जेल के अंदर से मोबाइल फोन के जरिए जबरन वसूली का रैकेट चला रहे थे.
पुलिस ने जेल में बंद आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक नोटबुक बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने मामले में 20 मोबाइल फोन, 50 हजार नकदी, 40 कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक कार भी जब्त किया है.