Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsनागिन के काटने से युवती की मौत, तुरंत लगवाएं एंटी वेनम इंजेक्शन,...

नागिन के काटने से युवती की मौत, तुरंत लगवाएं एंटी वेनम इंजेक्शन, बच सकती है जान

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक युवती की मौत हो गई। उसे नागिन (Nagin Snake) ने काट लिया था। सांप काटने के बाद उसे बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि मामला मुरैना के जौरा कस्बे के रूनीपुर गांव का है। यहां पर एक 19 वर्षीय युवती को जहरीले सांप (Snake Bite) ने काट लिया। युवती का नाम ज्योति है, वह रूनीपुर गांव की रहने वाली थी। वह अपने घर के बाहर काम कर रही थी तभी उसे जहरीली नागिन ने काट लिया। लड़की को जैसे ही नागिन ने काटा वह जोर से चिल्लाई।उसके चिल्लाते ही उसके परिजन उसके पास पहुंचे और पूछा कि क्या हुआ? लड़की ने बताया कि उसे जहरीले सांप ने काट लिया है थोड़ी देर में उन्होंने देखा कि सांप एक तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि लड़की को सांप द्वारा काटते ही परिजन उसे जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टर ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन उसको बचा नहीं सके और उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि मुरैना जिले में पिछले एक माह में लगभग आधा दर्जन केस सांप के काटने के आए हैं। सबसे ज्यादा पहाड़गढ़ क्षेत्र में है। बारिश के दिनों में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है जिससे वह मैदानी क्षेत्र में आ जाते हैं और घरों में घुस जाते हैं। पहाड़गढ़ क्षेत्र में पत्थर अधिक होने के कारण सांप पत्थरों में छुप जाते हैं। पालघर में लगभग हर व्यक्ति के दरवाजे पर पत्थर जमा होते तथा भी अपनी बाउंड्री वॉल भी पत्थर की बनाते हैं जिससे यह सांप उसमें छुप जाते हैं और काट लेते हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि कभी भी सांप काटे तो बिना घबराए अस्पताल ले जाना चाहिए। वहां एंटी वेनम (snake bite anti venom) इंजेक्शन लगवाकर ईलाज करवाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member