रायपुर। बस्तर के जंगल में जान हथेली पर रख कर नक्सलियों का मुकाबला करने वाले CRPF के जवान ग्रमीण ही नहीं जंगली जानवरों के भी दोस्त हैं। वे उनका इलाज और सेवा करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बीजापुर के जंगलों का सामने आया है। गश्त पर निकले जवानों ने एक घायल चीतल को देखा तो तुरंत उसका इलाज करने जुट गए। प्लाटून कंमाडर मनिर खान ने मरहम पट्टी कर घायल हिरण की जान बचाई। घने जंगल में CRPF की इस ओपन डिस्पेंसरी की खूब तारीफ हो रही है।