भोपाल। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक अलग ही रंग रूप शनिवार को दिखाई दिया। मुहर्रम के मौके पर उन्होंने ऐसी तलवारबाजी की कि लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- जो भी आड़े आएगा, छोडूंगा नहीं। मुहर्रम पर तलवारबाजी कर कहीं यही संदेश तो नहीं दे रहे मंत्री गोपाल भार्गव। 70 पार कर चुके रहली के अविजित चुनावी योद्धा भार्गव हाल ही में गुरु आज्ञा से अगले तीन चुनाव और लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। आपको बता दें कि गोपाल भार्गव लगातार आठ बार के विधायक हैं और मध्यप्रदेश शासन में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं। यह वीडियो उनकी विधानसभा क्षेत्र सागर जिले की रहली का बताया जा रहा है।