नई दिल्ली, ब्यूरो। देशभर में अलग-अलग जगहों पर सरकारी भर्ती निकली हैं। युवाओं को लिए अच्छा मौका है। आप इन विभागों की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के अधीन है। यह मिनी रत्न श्रेणी का संयुक्त उपक्रम है। यह कंपनी मुख्य रूप से टिहरी बांध परियोजना और अन्य बिजली घरों का निर्माण और संचालन करती है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की भर्ती के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया पांच अप्रैल को शुरू चुकी है और चार मई, 2023 आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित है। आपको बता दें कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने प्रशिक्षु अभियंताओं यानी इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं योग्य उम्मीदवार टीएचडीसी की आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ज्भ्क्ब्) में रिक्त 90 पदों को भरेगा।
पोस्ट का विवरण
कुल वैकेंसी-330 पद
टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल-126
डिप्टी सर्वेयर-20
माइनिंग सरदार-77
असिस्टेंट फायरमैन-107