‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं में जगाया उत्साह
भोपाल। कभी स्वामी विवेकानंद जी (नरेंद्र) ने कहा था कि भारत विश्वगुरु का पद हासिल करेगा। एक नरेंद्र यह हैं, जिनके नेतृत्व में उनकी बात साकार हो रही है। कुछ ही महीनों में 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं। उसके लिए सभी संकल्प लें कि अपने बूथ को जिताएंगे। बूथ जीता, तो चुनाव जीतेंगे। हम संकल्प लेंगे कि 5 राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में मोदी जी एक बार फिर देश का नेतृत्व करेंगे। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “मेरा बूथ,सबसे मजबूत” संवाद के दौरान कहीं। गौरतलब है कि मंगलवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने देशभर से चयनित बूथ कार्यकर्ताओं से आमने—सामने, जबकि साथ ही करीब 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया।
मोदी जी के नेतृत्व में लिखा जा रहा नया अध्याय
सीएम शिवराज ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत में जन्म लिया, हम सौभाग्यशाली हैं कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे समय में काम कर रहे हैं, जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। मोदी नाम आज मंत्र बन गया है। जहाँ मोदी जी जाते हैं, वहाँ दुनिया झूम जाती है।
पूरी दुनिया प्रधानमंत्री जी की है मुरीद
मोदी जी ने जब अमेरिका की संसद में भाषण दिया तो 79 बार सांसदों ने ताली बजाई और 15 बार खड़े होकर मोदी जी को सम्मान दिया। भारतीय जनता पार्टी का काम मतलब भारत का काम हो गया है। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि जब हम भाजपा का काम करते हैं तो केवल एक दल नहीं, बल्कि देश के लिए और विश्व के लिए काम करते हैं। मोदी जी हमारे गाइड भी हैं और बड़े भाई भी हैं। आप सौभाग्यशाली हैं जो अपने परिश्रम के आधार पर मोदी जी से संवाद के लिए चुने गए हैं।