नई दिल्ली। इस समय सरकारी नौकरियां खूब निकल रही हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को 12 जुलाई तक बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पद पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर आपका चयन हो गया तो समझिए आपकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी। उम्मीदवार को हर महीने 44,900 हजार रुपए से लेकर एक लाख 51 हजार तक सैलरी दी जाएगी। कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होने के साथ ही 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा होना आवश्यक है। कक्षा 9 से 10 तक टीचर बनने के लिए आप को मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। कक्षा 11 और 12 को पढ़ाने के लिए आपके पास बीएड की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।