डीएम के निर्देश पर निलंबित शिक्षकों के लिए अपमानजनक आदेश जारी
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सस्पेंड टीचर आजकल बेहद अनोखी और शर्मनाक सजा भुगत रहे हैं। जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों या दफ्तरों में निलंबित टीचर्स के लिए अलग बैठने की जगह बनवाई है। उनकी कुर्सी के पीछे दीवार पर मोटे अक्षरों में “निलंबित कर्मचारियों के बैठने की जगह” (seating area for suspended employees) पेंट कराया गया है।
जिन शिक्षकों को किसी कारण से निलंबित किया जाता है, उन्हें अपने दफ्तर में हाजिरी लगाने आने पर इस अलग बनी जगह पर बैठना पड़ता है। कलेक्टर ने टाइम लिमिट बैठक में ऐसी व्यवस्था के निर्देश देने के साथ उनकी फोटो भी व्हाट्सएप (whatsapp) पर मांगी गई हैं। इस आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा की गई व्यवस्था और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (no2politics शिक्षकों की इन फोटो की सत्यता पुष्टि नहीं करता) ।
[…] नहीं खोलने का ऐलान किया था, लेकिन Excise Policy में भोपाल, इंदौर में 2-2 और जबलपुर तथा […]
[…] खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में भरी मीटिंग में एक इंजीनियर के पैर […]
[…] खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में भरी मीटिंग में एक इंजीनियर के पैर […]