लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले ग्वालियर की क्राइम ब्रांच में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 पिस्टल, 04 जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं.. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तस्कर डिमांड के हिसाब से हथियारों की सप्लाई करते थे..और एक पिस्टल को 50हजार से लेकर 01लाख तक की कीमत में बेचते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।वीओ- ग्वालियर पुलिस को लोकसभा चुनाव के दौरान उसे वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के चार सौदागरों को गिरफ्तार किया…
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बिना नम्बर की काले रंग की बुलट मोटर साइकिल से डबरा से से रामवीर गुर्जर और राकेश गुर्जर अवैध पिस्टलों की सप्लाई करने सिकरौदा तिराहे के पास जय गुरुदेव आश्रम के सामने सोनू गौर और हरप्रीत सरदार को आने वाले हैं।सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने घेराबंदी कर आगरा झांसी हाईवे के पास चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उनकी तलाशी लेने पर दो व्यक्तियों के पास मिले बैग से 10 देशी पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस मिले हैं..तस्करों से मिले अवैध हथियारों और उनका आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है.. प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि तस्कर रामवीर और राकेश वाहर से अवैध पिस्टल लाकर डबरा एवं ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर 50 हजार से 01 लाख तक में बेचते थे, अभी तक इनके द्वारा कितने अवैध हथियारों का सौदा और तस्करी की गई है इसके संबंध में पूछताछ जारी है।
बाइट- धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर।