ग्वालियर, 30 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले इनामी वांटेड को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार…वांटेड अजय सिंह जादौन, चार चतुर एसोसिएट कंपनी का है डायरेक्टर,ठग गैंग का है मास्टरमाइंड…ग्वालियर पुलिस ने आरोपी को मुरैना टोल बैरियर के पास से पकड़ा, थाना पड़ाव पुलिस में 11 से अधिक दार्ज हैं आरोपी पर FIR..आरोपी ने 250 से अधिक लोगों को सस्ते दामों में मकान- प्लाट देने का सपना दिखाकर की थी ठगी की वारदात..आरोपी अजय सिंह यादव ने जयपुर में बनाया था अपना ठिकाना, पुलिस पूछताछ में जुटी, UP की आगरा और भिंड पुलिस भी करेगी आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ…