पटना, ब्यूरो। हनुमान जी की अभिनव मुद्रा देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। यह हनुमान जी पुलिस की कैद से 29 साल बाद रिचा हुए हैं। यह हनुमान जी बिहार के आरा में एक मंदिर से 1994 में चोरी हुए थे। उसके बाद ये प्रतिमा कुएं में मिली थी फिर पुलिस ने इसे थाने के माल गोदाम में जमा कर दिया था। हनुमान जी के साथ में संत बरबर स्वामी की प्रतिमा भी थी जिसे भी अब आजाद किया गया है।