नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक कथित बाबा अजीबों गरीब तरीके से महिलाओं को छू रहा है, हथोड़ा मारकर उनका ईलाज कर रहा है। बाबा कई बार महिलाओं के गुप्तांगों को भी छू लेता है। सोशल मीडिया में एक यूजर ने लिखा कि मार्केट में नए आ गए है,फूंक और हथौड़े वाले डॉ इनके सामने सारी डिग्री फेल है…😂😂 मैं तो निशब्द हूं देखकर ,अब आप लोग ही बताएं …