चर्चित सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ट्विटर पर देश-विदेश के तमाम नेता सक्रिय हैं। कुछ के हैंडल पेशेवर ऑपरेटर करते हैं तो कुछ व्यस्तताओं के बावजूद खुद ट्विटर पर रहते हैं। वर्तमान में केंद्र सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ऐसे विरले नेता हैं, जो वक्त चुरा कर इस सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। प्रह्लाद के फ़ॉलोअर्स भी 2 लाख 62 हजार से ज्यादा हैं, जो धीरे धीरे हुए। इसके लिए किसी टूल का उपयोग नहीं किया गया। यानी सबके सब बॉयोलोजिकल। कोई भी उन्हें टैग कर कोई सुझाव या शिकायत करता है तो जवाब मिलना तय है। उनका यही एक्शन उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करता है।
प्रह्लाद पटेल कल पुड्डुचेरी पहुंचे थे तो उन्होंने वहां की पुरातात्विक विरासत को लेकर ट्वीट किए। इसी बीच एक ट्वीट में भूल से वे चीनी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री लिख गए। ( संस्कृति मंत्रालय के @ASIGoI के प्रसिद्ध स्मारक “मामल्लापुरम “जहाँ माँ प्रधानमंत्री @narendramodi जी का चीनी प्रधानमंत्री के साथ गये थे,परिणामस्वरूप पर्यटकों की संख्या 30% बढ़ गई।)
गलती का एहसास होने पर उन्होंने ट्वीट डिलीट नहीं किया बल्कि उसे एंडोर्स करते हुए निवेदन के साथ भूल सुधार कर लिया। महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के गांधी स्मृति से फ़्रेंच फ़ोटोग्राफ़र हेनरी कार्टीयर ब्रेसों ने ली हुई बापू की हत्या के बाद की तस्वीरें प्रधानसेवकजी के आदेश पर दृश्य दीर्घा से हटाए जाने सम्बंधी ट्वीट का जवाब देने से भी वे नहीं चूके। पटेल ने इसका यथोचित जवाब दिया।
मुझे आलोचना से डर नहीं लगता पर ,झूठ द्वारा भ्रमित करने वालों अभियान से दुख होता है।@gsdsnewdelhi के किसी भी गतिविधि के लिए मैं ज़िम्मेवार हूँ।आपका विचार और प्रचार दोनों भ्रामक हैं @PMOIndia @MinOfCultureGoI @tourismgoi @incredibleindia @BJP4India @BJP4MP https://t.co/tfiqLoDWMJ
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 16, 2020
फिलहाल नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में सम्भवतः पटेल अकेले ऐसे मंत्री हैं, जो खुद अपना ट्विटर हैंडल चलाते हैं और दिवंगत नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भांति इस प्लेटफार्म पर लोगों से इंटरेक्ट करते हैं।
भूल सुधार के लिए निवेदन है,चीनी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री जी गये थे। https://t.co/LnFAP8WsfU
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) January 17, 2020