छतरपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल छतरपुर के जटाशंकर धाम में इस वर्ष की पहली बार झमाझम बारिश हुई है। बारिश होने से जटाशंकर धाम के झरनों का जलस्तर बढ़ गया, जो श्रद्धालु जटाशंकर धाम भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करने के लिए आए थे। बारिश होने से एवं झरनों की सुंदरता को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष रूप से उत्साह रहा।
जटाशंकर धाम चारों ओर प्रकृति से घिरा हुआ है और यहां की सुंदरता मनमोहक है। बारिश के मौसम में यहां की सुंदरता सबसे अलग होती है और माना जाता है कि प्रकृति ही जटाशंकर धाम का सिंगार करती है। जटाशंकर धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि बारिश एवं सावन के महीने में जटाशंकर धाम का प्रकृति के द्वारा श्रृंगार किया जाता है।
जटाशंकर धाम में इस वर्ष की पहली जोरदार झमाझम बारिश हुई है, जिससे यहां के झरने भी शुरू हो गए हैं। सीढ़ियों से भी पानी का बहाव शुरू हो गया है। जटाशंकर धाम को लेकर श्रद्धालुओं की विशेष रूप से आस्था रहती है दूर-दूर से श्रद्धालु सावन के महीने में जटाशंकर धाम आते हैं।