भोपाल। प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। नर्मदा, बेतवा, तवा, वैन गंगा, पेंच सहित प्रदेश की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं। छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। छिंदवाड़ा, मंडला, खंडवा, सीहोर, इंदौर, देवास, हरदा, रतलाम, नर्मदापुरम, आगर मालवा, बैतूल के कुछ स्थानों में अति भारी बारिश हुई है। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक मलाजखंड में 16 मिलीमीटर, खरगोन में 11, धार में आठ, नर्मदापुरम में आठ, सिवनी में पांच, नरसिंहपुर में चार, इंदौर में 1.2, जबलपुर में एक, मंडला में एक, पचमढ़ी में 0.8, उज्जैन में 0.6 बारिश हुई। रात होते-होते राजधानी भोपाल में भी झमाझम बारिश होने लगी।
भारी बारिश के कारण राजधानी भोपाल के निकट स्थित कोलार डैम के दो गेट शुक्रवार शाम को खोल दिये गए। प्रदेश में जल जनित कई हादसे भी हुए हैं। पिपरिया में एक नदी पार कर रही कार तेज बहाव में बह गई। उज्जैन में शिप्रा नदी भी उफान पर है।
यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। बैतूल, रतलाम, उज्जैन और आगर मालवा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश के साथ बज्रपात की घटना हो सकती है। वहीं छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर और देवास जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अनुमान है। इसके अलावा नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, धार, शाजापुर, मंदसौर और नीमच जिले में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।