Friday, November 8, 2024
HomestatesChhattisgarhCOVID-19 संकट में मदद की पहल, रायपुर की इस रसोई से जरूरतमंदों...

COVID-19 संकट में मदद की पहल, रायपुर की इस रसोई से जरूरतमंदों तक पहुंच रहा रोज खाना

COVID-19 संकट में मदद की पहल, रायपुर की इस रसोई से जरूरतमंदों तक पहुंच रहा रोज खाना

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है,.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में भी एक संस्था ऐसी है जिनकी रसोई में हर दिन हजारों जरूरतमंदों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है.

रायपुर. देशभर में कोरोना (COVID-19) से जंग जारी है. इस संकट के दौर में समाज का एक तबका ऐसा भी है जो राहत कार्य में लगा हुआ है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में भी एक संस्था ऐसी है जिनकी रसोई में हर दिन हजारों जरूरतमंदों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है. इस वक्त कोरोना वायरस ने कोहराम मचा कर रखा है. इससे लड़ने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन 2.0 जारी है. ऐसे में रायपुर शहर की सार्थक समाज सेवी संस्था गरीबों और जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट पहुंचा रही है.

शहर में कोई भी भूखा ना सोए, इस भावना के साथ यह संस्था रोजाना हीरापुर के एक फॉर्म हाउस में जरूरतमंदों के लिए खाना सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के मुताबिक तैयार कर रही है. संस्था के अध्यक्ष विजय गर्ग ने कहा कि हमारी संस्कृति रही है कि संकट के समय हम एक दूसरे की सहायता करते हैं. कोरोना का संकट आज पूरा विश्व झेल रहा है, ऐसे में हमने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जरूरतमंदों को गर्म भोजन वितरित कर रहे हैं.

हर दिन अलग होता है मेनू

इस काम में अकेले विजय गर्ग ही नहीं बल्कि समाज के अन्य लोग भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसलिए हर दिन यहां की रसोई में खाने का मेनू अलग होता है. उसके हिसाब से हजारों पैकेट तैयार कर लोगों तक पहुंचाए जाते हैं. जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से ये हर दिन 4 से 5 हजार खाने के पैकेट तैयार कर रहे हैं. यहां से ताजा गर्म भोजन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी संस्था से जुड़े भाजयूमो के पूर्व कोषाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि संकट के समय में समाज के प्रति उनकी भी जिम्मेदारी बनती है और इसलिए पूरी टीम शहर भर में घूमकर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचती है और उन्हें ये पैकेट बांटा जाता है.खाने की पैकिंग से लेकर लोगों तक यह पहुंचाने की जिम्मेदारी संस्था के युवा कंधों पर है. यह युवा हर दिन अपना समय समाज सेवा में दे रहे हैं. यहां सेवा दे रहे युवाओं का कहना है कि जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना इस संकट काल में उन्हें बेहद सुकून देता है. देश में इस संकट काल के दौरान एक दूसरे की मदद से ही कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 

रायपुर के सब्जी मार्केट में अब फिजिकल डिस्टेंसिंग पर सख्ती, पुलिस की कड़ी मॉनिटरिंग 

नकली पुलिस बनकर करता था वसूली, ऐसे गिरफ्तार हुआ चोरी की गाड़ी में घूमने वाला बदमाश 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: April 24, 2020, 2:20 PM IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100