Thursday, March 13, 2025
HomeUncategorizedHimanshi Khurana: lifestyle himanshi khurana-asim riyaz stunning photos

Himanshi Khurana: lifestyle himanshi khurana-asim riyaz stunning photos

1/6

हिमांशी खुराना के स्टाइलिश अंदाज़ पर हार देंगे अपना दिल

हिमांशी खुराना के स्टाइलिश अंदाज़ पर हार देंगे अपना दिल

पंजाबी सिंगर,एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम हिमांशी खुराना यूं तो किसी भी मामले में किसी से कम नहीं हैं, लेकिन अभिनेत्री इन दिनों अपनी कातिलाना तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों पहले जहां हिमांशी हाथ में चूड़ा और मंगलसूत्र ब्रासलेट पहने हुए नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही थीं, तो वहीं उनकी स्टन्निंग गर्ल इमेजेस भी कुछ कम खूबसूरत नहीं हैं। जी हां, हिमांशी को आपने ज्यादातर इंडियन अटायर में देखा होगा, लेकिन आपको बता दें कि वह वेस्टर्न लुक में भी उतनी ही कमाल की लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं उनके वो लुक्स जिन्होंने एक ही बल्कि बार-बार फैंस का दिल जीता।

2/6

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी

डिज़ाइनर विपिन अग्रवाल की डिज़ाइन की हुई बालक साड़ी में हिमांशी की खूबसूरती देखती ही बन रही है। मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और खुले बाल स्टारलेट के लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। यही नहीं, गले में पहना हुआ मल्टीचेन गोल्डन चोकर उनके इस लुक में कंट्रास्ट का काम कर रहा है।

3/6

V शेप ब्लैक गाउन

V शेप ब्लैक गाउन

V शेप ब्लैक गाउन में हिमांशी हर बार की तरह काफी स्टन्निंग लग रही हैं। बात करें हिमांशी के ओवरऑल लुक की तो सटल मेकअप, ओपन हेयर्स और वर्मिलिअन लिपस्टिक के साथ कानों में लॉन्ग ईयररिंग उनके इस लुक में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

4/6

हाई स्लिट ड्रेस

हाई स्लिट ड्रेस

Bow डिज़ाइन वाले ब्लैक क्रॉप टॉप हाई स्लिट ड्रेस में हिमांशी को देखकर एक बात तो साफ हो गई कि उन्हें काले रंग से कुछ ज्यादा ही लगाव है। स्मोकी आईज के साथ खुले बाल उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इसके अलावा, उनके बाल और मेकअप भी ड्रेस के हिसाब से एकदम परफेक्ट है।

5/6

सीक्वेंस wrap ड्रेस

सीक्वेंस wrap ड्रेस

हिमांशी चाहे वेस्टर्न पहनें या फिर इंडियन उनका हर लुक एकदम कमाल का होता है। उनको सीक्वेंस wrap ड्रेस में देखकर आप इस बात का अंदाज़ा अच्छे से लगा सकते हैं। स्मोकी आईज के साथ रेड लिपकलर और खुले बाल उनके इस लुक में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

6/6

ब्लैक एंड ब्लू शिमरी ड्रेस

ब्लैक एंड ब्लू शिमरी ड्रेस

ऑफ शोल्डर स्लीव्स वाली ब्लैक एंड ब्लू शिमरी कलर की हाई स्लिट वन पीस ड्रेस में हिमांशी को देखकर आपका क्या कहना है। छोटे-छोटे ईयररिंग के साथ सॉफ्ट मेकअप उनके इस लुक को ग्लैमरस बनाने में कोई कोताही नहीं बरत रहा।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k