इंदौर मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बयान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 26 साल बाद दिल्ली में इतिहास बनने जा रहा हे क्लीन स्वीप करेगी भाजपा दिल्ली की जनता ने इस बार कहा हे केजरीवाल ने दिल्ली की द्वावस्था जो की हे आपदा लेकर दिल्ली के अंदर आये अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली का विकास सुनिश्चित करना हे विजय का इतिहास कल दिल्ली के अंदर बनेगा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गाँधी को लेकर कहा वह देश में किसी भी मुद्दे पर सकारत्मक राजनीती नहीं करते हे विपक्ष या कांग्रेस सिर्फ नकारत्मक राजनीति करते हे कोई भी विषय हो उनको देश के खिलाफ ही बोलना हे देश क्या कहता हे वह राहुल गाँधी समझे अमेरिका से भारतीयों को किया जा रहे डिपोर्ट को लेकर बोले वीडी शर्मा विदेश मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा के अंदर अपना वक्तव्य दिया हे क़ानूनी तोर पर सारी बातो को कहा हे वही जाते जाते दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर उनसे पूछा क्या कांग्रेस का खाता भी खुलेगा की नहीं तो बोले राहुल गाँधी से पूछना पड़ेगा क्या स्थिति हे आपकी अभी तो एक्जिट पोल में ही नहीं हे अभी से ही हार के बहाने खोज रहे हे।
वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष