Wednesday, February 5, 2025
HomestatesChhattisgarhHIV AIDS: यौन संबंध बनाने से पहले इन बातों पर जरूर दें...

HIV AIDS: यौन संबंध बनाने से पहले इन बातों पर जरूर दें ध्यान, वरना हाथ से जाएगी जिंदगी, राजनांदगांव में 120 लोग HIV पाज़िटिव


राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार लोगों को एचआईवी एड्स को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इससे जुड़ी सावधानियां और कारण बताए जा रहे हैं. इस वर्ष जिले में 100 से अधिक मरीज मिल चुके हैं, 16 हजार से अधिक हुए जांच में 100 से अधिक मरीजों की पुष्टि जिले में हुई है.

अवैध यौन संबंध बनाने से ही होती है ये बीमारी 
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नेतराम नवरत्न ने बताया कि इस वर्ष लगभग 16000 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया है जिसमें 120 लोग पॉजिटिव आए हैं. उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. यह सेक्सुअल ट्रांसमिटेड बीमारी है, अधिकतर ये बीमारी अवैध यौन संबंध बनाने से ही होता है. यह बीमारी किसी संक्रमित व्यक्ति के ब्लड ट्रांसफ्यूजन या ब्लड ट्रांसफर से भी होता है. एक ही सिरिंज के बार-बार उपयोग करने से भी यह बीमारी होता है. जिले में लगातार इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

लगातार बढ़ रहे एचआईवी एड्स के मरीज
राजनांदगांव जिले में लगातार एचआईवी एड्स के मरीज बढ़ रहे हैं ज्यादातर यह युवाओं में होती है संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है,इस वर्ष अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 16238 से अधिक जांच की गई है,जिसमें 120 से अधिक लोग एचआईवी एड्स के पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इन सभी का इलाज किया जा रहा है।

सामान्यतः इन कारणों से होती है एड्स की बीमारी
मुख्य तौर पर यह असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, नशीली दवाइयां की सुइयां साझा करने से, संक्रमित व्यक्ति के रक्त के संपर्क में आने से, गर्भावस्था प्रसव या स्तनपान के दौरान मां से बच्चों को और संक्रमित रक्त और रक्त उत्पादों के आदान-प्रदान से यह बीमारी होती है.

जिले में लगातार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
राजनांदगांव जिले में एचआईवी एड्स के रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर एचआईवी एड्स की जांच भी की जा रही है और संक्रमण से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. लोगों में इसको लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है.

Tags: Chhattisgarh news, Health Department, Hiv aids, Local18, Rajnandgaon news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k