Friday, October 18, 2024
HomeBreaking Newsगृहमंत्री अमित शाह इंदौर में 14 जुलाई को करेंगे वृक्षारोपण कार्यक्रम में...

गृहमंत्री अमित शाह इंदौर में 14 जुलाई को करेंगे वृक्षारोपण कार्यक्रम में होंगे शामिल।

मध्य प्रदेश में 14 जुलाई को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह इंदौर में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में होंगे शामिल संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी 14 जुलाई के दिन 1 दिन में एक 11 लाख पौधे लगाए जाएंगेग्रीन गवर्नेंस केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत नेशनल आई विधानसभा एप्लीकेशन के तहत इस योजना को प्रारंभ किया जाएगा 23 करोड रुपए का खर्च होगा 60% केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार का हिस्सा रहेगा विधायक और प्रशिक्षण कर्मचारी को भी प्रशिक्षण दिया जाएगापेपरलेस और डिजिटल इंडिया के तहत काम किया जाएगा ई गवर्नेंस का बेहतर उदाहरण साबित होगाघुमंतू विद्यार्थी, अनुसूचित जनजाति विभाग के जरिए कम छात्रवृत्ति मिलती थी. घुमंतू और अर्ध घुमंतु छात्रों को भी बराबर छात्रवृत्ति मिलेगीनर्मदा विकास प्राधिकरण 45 वर्ष पहले पानी के बंटवारे को लेकर आवंटन किया था.18% एम ओ सीएल फिट पानी लेना था. 21 दिसंबर 2024 को खत्म हो जाएगी. 2003 के बाद से सरकार ने नर्मदा के पानी का इस्तेमाल किया किसानों की सिंचाई का रकबा बढ़ा… मध्य प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ा है।.7 बड़ी परियोजनाओं की कैबिनेट में स्वीकृति दी है… 9271 करोड़ की योजनाएं हैं…साल 2003 में जब सरकार बनी तो 3% ही पानी का इस्तेमाल किया… उसने सबसे ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया…बड़ी खबर सरकार का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था… अभी फिलहाल किराए पर विमान लिया जा रहा है… सरकार के पास अभी फिलहाल विमान नहीं है… मुख्यमंत्री को इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ता है… बॉन्बार्डिंग कंपनी कनाडा की है. चैलेंजर 300 जेट सरकार खरीदने की… 235 करोड़ की लागत से खरीदे की सरकार विमान…सीधी में बोकारो सिंचाई परियोजना को भी स्वीकृति मिली है.. 46 करोड़ की परियोजना है… 11 गांव के 10 लाख से अधिक कृषकों को लाभ मिलेगासांवेर जेल का निर्माण हाउसिंग बोर्ड के बजाय पीडब्ल्यूडी करेगा 217 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है, सीमा से ज्यादा कैदी होने की वजह से जय बनाई जा रही है… इंदौर की जेल सांवेर में शिफ्ट हो जाएगी.कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जन भागीदारी से पेड़ लिए गए हैं. 20 करोड़ पेड़ लोगों ने दिए हैं… देश भर में पहला जन भागीदारी से इतना बड़ा वृक्षारोपण किया जा रहा है. इसके लिए डेढ़ सौ बैठकर विभिन्न समाजों की की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100